रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सदर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने के बाद रानी की सराय, निजामबाद मोढ़ पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। स्वागत से सांसद निरहुआ भी काफी गदगद नजर आये। इस दौरान मंडल अध्यक्ष धनंजय राय, मुन्ना ने मिष्ठान बांट कर खुशी जताई। इस मौके पर राजू सिंह, परमानन्द पाठक, वेद प्रकाश, राम बदन मौर्य, सुधिराम गौड़, अशोक यादव, बृजेश गिरि, अखन्ड सिह, रामहित, अश्वनी सिंह, सुनील राय, अजय सैनी, अजीत आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा