आग लगने से नौ रिहायशी मंडईयां जल कर राख

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनायक ग्राम सभा में बुधवार की देर रात भीषण आग लगने से नौ रिहायशी मंडईयां जलकर राख हो गयी। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जन हानि व पशु हानि नहीं हुई। जबकि कुल तीन परिवारों के गृहस्थी का सारा सामान एवं बक्से में रखे कपडे़ व जेवरात आग में स्वाहा हो गये।
चकनायक गांव निवासी रामदरश पुत्र सुंदर, रुदल पुत्र रामबली व इंद्रभान पुत्र रामदरश की मंडई मंे उस वक्त आग लग गयी जब तीनों परिवार सो रहे थे। मंडई में धुआं उठता देख गांव के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुन कर तीनों परिवार के लोग जगे और सबसे पहले पशुओं को खोल कर बाहर कर ही रहे थे कि आग ने विकराल रूप ले लिया और गृहस्थी के सामान समेत जमा पूंजी व कपडे आग में जलकर स्वाहा हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग कर्मचारियों ने बढ़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया और अगल बगल की रिहायशी मंडई को जलने बचाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *