लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बुढऊ बाबा मंदिर के पास सोमवार की सुबह दो ऑटो की टक्कर में शादी से घर लौट रहे एक ही गांव के 9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को लालगंज के संयुक्त सौ शैय्या चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
हादसा उस वक्त हुआ जब वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही एक ऑटो ने दूसरी ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे दूसरी ऑटो पलट गई। ऑटो में सवार लोग लालगंज के एक मैरेज हॉल में शादी समारोह से लौट रहे थे। घायलों में पवन 16 वर्ष, शोभनाथ 64 वर्ष, मनवाती 60 वर्ष, रिंकू 30 वर्ष, आरुषि 5 वर्ष, सोनम 20 वर्ष, अनुज 10 वर्ष, खुशी 15 वर्ष और अंजू 7 वर्ष शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल मनवाती को जौनपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय के अनुसार दोनों ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद