आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दी किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव में नौ दिवसीय सर्वे सट्टा मेला आगामी 18 सितम्बर से 26 सितम्बर 2025 तक लगेगा जिसमें गन्ना किसान अपने सर्वे सट्टे से संबंधित समस्त आंकड़ो की जांच करके त्रुटियों को ठीक करा सकते हैं। इस सम्बन्ध में रविवार को चीनी मिल प्रधान प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि गन्ना किसानों का जो सर्वेक्षण हुआ है उसे मिलान करके उनका आंकड़ा ठीक करने के लिए ही मेले का आयोजन होगा।
दी किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव समिति के तत्वावधान में नौ दिवसीय सर्वे सट्टा प्रर्दशन मेला चीनी मिल परिसर में लगाया जायेगा। मेला पहले दिन से किसानों की सर्व सट्टा से संबंधित त्रुटियों को ठीक किया जायेगा। मेला 18 सितम्बर से 26 सितम्बर तक चलेगा। मिल व समिति के दायित्वों का निर्वहन करना सबसे जरूरी समझा जाता है। इसी उद्देश्य से मेला किसानों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर इसका निस्तारण किया जाना अति आवश्यक है ताकि किसानों को गन्ना आपूर्ति करने के लिए कैलेंडर तैयार किया जा सके। इसी आधार पर किसानों की पर्ची निकलती है। किसानों का खतौनी से रकबा का मिलान उसे भी ठीक किया जाता है बैंक खाता मोबाइल नम्बर आदि का ठीक-ठीक मिलान करके यह सुनिश्चित कर लिया जाता है कि किसान कोड में अब कोई गड़बड़ी नहीं रह गई।
उन्होंने कहा कि गन्ना किसान मेले में आकर अपना डाटा सही करा लें यही किसानों के जागने का समय है। चीनी मिल के संचालन के समय देर हो जाती है। तब लोग अपना डाटा ठीक कराने के लिए दौड़ना शुरू करते हैं यह सही नहीं है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार