धर्मांतरण के मामले में नौ गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सरायमीर पुलिस ने धर्मान्तरण कराने वाले 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
ग्राम ठठेरी बाजार कस्बा सरायमीर थाना सरायमीर निवासी विशाल पुत्र गुड्डू ने 28 नवम्बर को सूचना दी कि कुछ लोगो द्वारा चककोट (चकहवेली) कस्बा सरायमीर में जितेन्द्र राम पुत्र गिरधारी के घर में इसाई मिशनरियों द्वारा लोगो को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन का कार्य कराया जा रहा है। उसने बताया कि एक केरल का रहने वाला व्यक्ति जिसका नाम बीनू रघुनाथ (संचालक) व अपने सहयोगियों साथ मिलकर ईसाई धर्म से सम्बन्धित किताबें तथा पोस्टर से लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। वादी द्वारा विरोध करने पर उसे भी प्रोलभन देते हुए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। उक्त लोग एक गिरोह बनाकर इसाई धर्म में परिवर्तित कराते हैं। वादी द्वारा लिखित सूचना पर पुलिस ने जितेन्द्र राम पुत्र गिरधारी ग्राम चककोट (चकहवेली) कस्बा सरायमीर व बीनू रघुनाथ पुत्र अज्ञात पता अज्ञात व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में थी। मंगलवार को उक्त मुकदमे से संबंधित जितेन्द्र राम पुत्र गिरधारी के घर वहद ग्राम चक कोट कस्बा व थाना सरायमीर से अभियुक्ततों जितेन्द्र राम पुत्र गिरधारी आदि 9 नफर को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो अदद पुस्तक बाईविल तथा ईसाई धर्म में परिवर्तन हेतु 15 फार्म मय संलग्न भरा हुआ व 5 फार्म सादा व 2 गवाही के प्रार्थना पत्र बरामद हुआ।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *