फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी समाचार पत्र विक्रेता के घर मे मंगलवार को दिन में किसी समय अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर अटैची में रखा हुआ 10 हजार रुपये उठा ले गये।
रामसागर यादव पुत्र लोरी निवासी हाजीपुर अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को रिश्तेदारी चले गए थे। घर पर भतीजा विशाल पुत्र स्व. विजय यादव था। गांव में कार्यक्रम में विशाल चला गया था। शाम को वापस आने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। उसने अपने चाचा को इसकी सूचना दिया। सूचना पर मंगलवार देर रात चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी मय फोर्स पहुँचकर घटना की जानकारी लिए। पीड़ित रामसागर ने बताया कि एक ताला मेन गेट का और एक ऊपर कमरे का तोड़कर अटैची में रखा गया 10 हजार रुपया चोर उठा ले गए। भतीजे विशाल ने चौकी प्रभारी को लिखित तहरीर दी है। समाचार विक्रेता का घर अंबारी-शाहगंज रोड के किनारे पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय