आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एक समाचार पत्र विक्रेता ने बुधवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। उसका आरोप है कि उसका अपना बेटा व पुत्रवधू उसे फर्जी मुकदमें में फंसाने की फिराक में हैं।
सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मुहल्ला निवासी समाचार पत्र विक्रेता कपिल देव चौहान ने डीएम व एसपी को दिये गये प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि उनकी पत्नी का स्वर्गवास हो चुका है और वह समाचार पत्र बेंच कर जीविकोपार्जन करते हैं। उन्होंने बताया कि बड़े पुत्र अनुपम चौहान की शादी 18 फरवरी 2023 को किया था। शादी के कुछ दिनों बाद से ही बेटा अनुपम चौहान अपनी पत्नी चंद्रकला के साथ अलग रहने लगा। उक्त दोनों ने उसे कई बार मारने का प्रयास किया। 15 सितम्बर 2023 को बेटा व बहू घर छोड़ कर चले गये। परंतु विगत लगभग एक माह पूर्व बहू व बेटा एकराय व साजिश के तहत प्रार्थी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिये और प्रार्थी तथा उसके अविवाहित पुत्रों को झूठे मुकदमें में फंसा कर संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। प्रार्थी को अलग-अलग लोगों से फोन करवा कर धमकी दी जाती है कि घर छोड़ कर चले जाओ। पीड़ित ने डीएम व एसपी से जानमाल की गुहार लगायी है।
रिपोर्ट-सुबास लाल