नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

शेयर करे

अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के राजीव पट्टी गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। नवविवाहिता की माता ने जीयनपुर थाना पर तहरीर देकर पति, सास, दो बड़े भाई भाभी और ननद पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जीयनपुर पुलिस ने तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया। शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
राजीवपट्टी गांव में अंशु गुप्ता पत्नी संजय गुप्ता की दुपट्टा से फांसी लगाने से हुई मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं सास भाना देवी ने बताया कि अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी अंशु गुप्ता छोटी बहू ने लगा लिया। इस दौरान फांसी लगाते हुए देखने पर बगल से बुलाकर कैंची से काट कर आनन-फानन में उसे पकवा इनार स्थित हॉस्पिटल ले जाया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। लगभग चार महीने पहले चार भाई-बहनों में सबसे छोटी अंशु गुप्ता निवासी बाबूपुर इंदारा जनपद मऊ का विवाह 2 दिसंबर को धूमधाम से चार भाइयों में सबसे छोटे संजय गुप्ता से हुआ था। विवाह के बाद उसके पति संजय गुप्ता सूरत शहर में गैस पाइप लाइन लगाने का कार्य कने चला गया। मौत की सूचना अंशु गुप्ता के मायका स्थित परिजनों को दी गई। जीयनपुर थाने पर पहुंची माता उर्मिला देवी ने जीयनपुर थाने पर तहरीर देकर सास भाना देवी दो बड़े भाई अनिल व मनोज और उनकी पत्नी गीता व मीरा और ननद आशा देवी को विवाह के बाद से मारने पीटने व दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। मृतका की माता ने बताया कि बीती रात में लगभग 10 बजे बेटी ने अपने पति को लाइन पर ले कर फोन किया और शिकायत की कि पति उससे ज्यादा अपनी भाभी को मानते हैं उससे अवैध संबंध है। पुत्री की मौत पर पिता सोहन गुप्ता माता उर्मिला देवी भाई व भाभी जीयनपुर थाने पर पहुंचकर रोते बिलखते रहे।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *