आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ विकास खंड जहानागंज का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रविवार को ब्लाक सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख रमेश कनौजिया, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जनार्दन सिंह उपस्थित रहे।
संघ का तीन नवंबर को चुनाव संपन्न कराया गया था। ब्लाक अध्यक्ष राम प्रताप यादव निर्विरोध निर्वाचित किये गये थे। विनोद कुमार को मंत्री, रामकृष्ण चौबे कोषाध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद ब्लाक संगठन मंत्री व सतीश सिंह ब्लाक संप्रेक्षक पद पर निर्वाचित हुए थे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने निष्ठा पूर्ण ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की शपथ ली। कहा कि सभी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। जो भी दिक्कतें परेशानी होगी उसे दूर किया जायेगा। ब्लाक अध्यक्ष राम प्रताप यादव ने कहा कि कोई भी अगर कोई भी परेशानी होती है हमको आप लोग अवगत कराएं, हम उसका निस्तारण करेंगे।
इस मौके पर सचिव सुनील सिंह, देवेश यादव, समरजीत, अनिल यादव, सीपी यादव, ओंकार नाथ, अखिलेश कुमार यादव, गुलाब चौरसिया, श्यामनाथ, संजय यादव, हरेंद्र यादव, गौतम, संतोष पांडेय, यशवंत यादव, प्रमोद विश्वकर्मा, जनार्दन यादव, मुराली यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार