निजामाबाद/सरायमीर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील सभागार में बार एसोशिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, मंत्री रामचेत यादव सहित अन्य पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी एवं पूर्व कमेटी से चार्ज भी लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से हुआ।
क्षेत्रीय विधायक आलम बदी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सरफराज अहमद नगंर पालिका अध्यक्ष आजमगढ़ एवं नगर पंचायत अध्यक्ष निजामाबाद अलाउद्दीन अहमद सहित एसडीएम निजामाबाद संत रंजन, तहसीलदार निजामाबाद कमल कुमार सिंह को माल्यार्पण व साल भेंट कर स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि जो जिम्मेदारी अधिवक्ताओं ने हमे दी है मैं उनके सम्मान और हित के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। तहसील में फर्जी वकीलांे के कार्यशैली को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में श्री चदुर्वेदी ने कहा कि यह बात मेरे भी संज्ञान में लायी गई है, इस पर विचार विमर्श कर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर खलीकुज्जमा, मो.अली, जफर, वीर बहादुर राना, राम उदय यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र/अबुबशर