आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट्रल बार एसोसिएशन मंडल आजमगढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को गुरूवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। समारोह सेंट्रल बार एसोसिएशन संघ के सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सचिव राकेश पाठक उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण संख्या वही वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के निर्देश पर चुनाव अधिकारी तारकेश्वर मिश्रा द्वारा शपथ दिलवाया गया। अध्यक्ष प्यारे मोहन श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रफी उल हसन अब्बासी, उपाध्यक्ष हरीनाथ पांडे, सोहन लाल यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष बिंदेश कुमार यादव, मंत्री जयप्रकाश यादव, उप मंत्री प्रशासन शेषमणि तिवारी, उपमंत्री प्रकाशन कमलेश कुमार, उपमंत्री पुस्तकालय जनार्दन राय, कोषाध्यक्ष पंकज राज, सदस्य वरिष्ठ कार्यकारिणी समिति में कृष्ण कान्त माथुर, संजय श्रीवास्तव, एजाज आलम, योगेश सिंह एवं सदस्य कनिष्ठ कार्यकारिणी समिति में अभिषेक राय को शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर शत्रुघन सिंह, रविंद्र कुमार, प्रभाकर सिंह, जयप्रकाश यादव, दयाशंकर सिंह पटेल, उदय राज यादव, राज नारायण गुप्ता, विपिन श्रीवास्तव, अतुल राय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार