बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
श्री सिंह ने कहा के हम नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हैं साथ ही यह आश्वस्त करते हैं कि जब भी बूढ़नपुर के अधिवक्ताओं को जहां भी जरूरत होगी उनके हितों को ध्यान में रखते हुए सहयोग करेंगे। अध्यक्ष रामनिवास सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने कहा कि मैं अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई लड़ने साथ ही सम्मान दिलाने का काम करूंगा। नवनिर्वाचित मंत्री उपेंद्र पाठक द्वारा सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि हम बार और बेंच के बीच के संबंध को मधुर करने का काम करेंगे। पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश यादव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जगत नारायण तिवारी, प्रवीण कुमार सिंह, योगेंद्र यादव, आजाद सिंह, अनिल गौड़, उदय राज यादव, अनिल सिंह, विजय प्रताप सिंह, कपिल देव त्यागी, अमित, ईश्वर प्रताप सिंह, राम मूरत, पंकज श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, डब्ल्यू चौबे, शीतला प्रसाद, जगत नारायण तिवारी, जय प्रकाश पांडे, सुभाष पांडे, दिनेश सिंह, रविंदर, आद्या प्रसाद यादव, रमेश निषाद, कालीचरण, रामहित शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह