लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दी बार एसोसिएशन लालगंज के नव निर्वाचित अध्यक्ष नगेन्द्र सिंह एडवोकेट तथा समस्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय थे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ हुआ।
नगेंद्र सिंह ने सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं, तहसील बार के सभी अध्यक्षों, जिले के कलेक्ट्रेट, दीवानी, कमिश्नरी के सभी अध्यक्षों व मंत्रियों को अंग वस्त्रम तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष नागेंद्र सिंह एडवोकेट ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा किदी बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने मुझे दूसरी बार प्रचंड बहुमत से अध्यक्ष बनाया है मैं इसके लिए सभी अधिवक्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि आजमगढ़ से मेरा बहुत ही पुराना संबंध रहा है। मैंने इस क्षेत्र में संगठन का काम किया है। पार्टी ने मेरे ऊपर जो भी जिम्मेदारी दी है उसे मैंने पूरी ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया है। आप अधिवक्ताओं के बीच आकर मैं बहुत ही प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं। अधिवक्ता, समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। इनका कार्य बहुत ही पुनीत और प्रशंसनीय है। अधिवक्ताओं के मान सम्मान के लिए मैं हमेशा लड़ने को तैयार रहता हूं। उन्होने दी बार एसोसिएशन लालगंज के अधिवक्ता भवन के निर्माण के लिए दस लाख रुपया अपनी निधि से देने की घोषणा किया। जिसका अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, ऋषिकांत राय, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह, सुनील सिंह डब्बू, राम नयन सिंह, अनुराग सिंह, समर बहादुर सिंह, विनय शंकर राय, धर्मेश पाठक, राजेश सिंह, सुनीष श्रीवास्तव, अंजनी सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध नारायण सिंह ने तथा संचालन पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह खन्ना ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद