आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील के अधिवक्ता सभागार में नवनिर्वाचित अधिवक्ता समिति का शपथ ग्रहण समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। वही नव निर्वाचित अध्यक्ष मंत्री सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी ने शपथ ली।
सगड़ी अधिवक्ता समिति की शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर जय नारायण पांडेय पूर्व उपाध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने किया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष पतिराम यादव, मंत्री प्रदीप राय, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सहित कार्यकारिणी के 10 सदस्यों ने शपथ ली। जिसके बाद मुख्य अतिथि व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सगड़ी अधिवक्ता समिति के सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वही अधिवक्ता समिति शपथ ग्रहण समारोह में तहसीलदार सगड़ी विवेकानंद दुबे ने बार व बेंच में सामंजस्य बनाकर जनहित में न्यायिक प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने की अपेक्षा की। वही अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष पतिराम यादव ने अपने संबोधन में कहा की अधिवक्ताओं के सम्मान की लड़ाई लड़ने से अधिवक्ता समिति पीछे नहीं हटेगी। वही मंत्री प्रदीप राय ने सभी अधिवक्ता साथियों के साथ खड़े रहने का वादा किया। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बार काउंसिल जय नारायण पांडेय ने कहा कि आजमगढ़ ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं के हक की लड़ाई बार काउंसिल लड़ेगा। अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एल्डर कमेटी के चेयरमैन मणिकेश्वर मिश्रा व संचालन अजय सिंह ने किया। इस दौरान जनपद के सभी तहसील से वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ पूर्व अध्यक्ष वेदप्रकाश राय, आशीष मिश्रा, प्रतीश यादव, अनुराग यादव, सचितानंद राय, सूर्यभान सरोज, ओंकार नाथ त्रिपाठी, सूर्यभान यादव, संतोष कुमार, सोनू राय, संजय राय, सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान