नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का किया गया स्वागत

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्रिश्चियन हास्पीटल स्कूल आफ नर्सिंग में जीएनएम तीन वर्षीय कोर्स, एएनएम द्विवर्षीय कोर्स व जीएनएम आयुर्वेद के साढ़े तीन वर्षीय कोर्स में सत्र 2023-24 के नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आईएन तिवारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों चाहे वह शिक्षण के क्षेत्र में हो या समाजसेवा में हो, उसकी सराहना की। साथ ही भविष्य में भी सरकार द्वारा जनहित में चलाये जा रहे कार्यक्रमों में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का सहयोग देने का भरोसा दिलाया। संस्था के प्रबंध निदेशक डा.अशोक सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने जनहित में चिकित्सा के जो भी कार्यक्रम किये जायेंगे उसमें अपने छात्र छात्राओं का पार्टीसिपेट करने का भरोसा दिलाया। अंत में मुख्य अतिथि को शाल और बुके तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीना सिंह प्राचार्य, अवनि, एनआर, डा.पंकज यादव, डा.फिरोज, डा.आनन्द, डा.संदीप मौर्य, डा.रामजी सिंह, डीके चौबे, अजीत पांडेय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *