पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सीएमओ डा.एनआर वर्मा ने बताया कि नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के दौरान जनमानस को सुरक्षित प्रसव, नवजात की देखभाल और स्तनपान से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जागरूक किया जाय। सभी चिकित्साधिकारियों, स्टाफ नर्सों, एएनएम एवं आशा बहुओं को निर्देशित करते हुए सीएमओ ने कहा कि वे घर-घर जाकर लोगों को सही जानकारी दें।
उन्होंने कहा कि जन समुदाय को बताया जाए कि अधिक से अधिक प्रसव अस्पताल में कराए जायं और प्रसव के बाद मां और बच्चे को कम से कम 48 घंटे अस्पताल में रखा जाय। जन्म के आधे से एक घंटे के बाद से ही बच्चे को मां के दूध की शुरुआत कर दें और छह माह तक केवल मां का दूध ही दिया जाय। इस दौरान बच्चे को पानी, घुट्टी, शहद या कोई भी बाहरी चीज न दी जाय। नवजात को जन्म के बाद एक सप्ताह तक कत्तई न नहलाया जाय बल्कि गर्म कपड़े पहनाए जायं। जन्म के बाद बच्चे का वजन लिया जाए और जन्म पर लगने वाले आवश्यक टीके अवश्य लगवाए जायं। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि वे नवजातों की देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही न करें। समय पर टीकाकरण कराएं और किसी भी समस्या होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से तुरंत संपर्क करें।
रिपोर्ट-बबलू राय