जनपद में नए राजनीतिक दल ‘बदला नहीं बदलाव’ का हुआ गठन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील अंतर्गत पनसब्दा क्षेत्र में नई राजनीतिक दल (बीएनबी) बदला नहीं बदलाव का गठन किया गया जिसका मूल उद्देश्य गरीब मजबूर की आवाज बन उनके हक की लड़ाई लड़ना है। साथ ही पार्टी का स्लोगन भी दिया गया है कि आपका समर्थन हमारी पहचान। पार्टी को आगामी 2027 के चुनाव तक प्रदेश के हर कोने-कोने तक इस पार्टी का विस्तार करना है।
बदला नहीं बदलाव पार्टी के अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर और महासचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष के लोगों को पार्टी की विचारधारा से जुड़ने की अपील की जा रही है। राजनीतिक दलों पर लोगों का विश्वास टूटता जा रहा है उस पर हम काम कर सकें। इसी क्रम में हम एक नई विश्वास की नींव और राजनीतिक दल खड़ा किये हैं। हमें किसी वर्ग किसी धर्म विशेष से न जुड़कर बल्कि भाईचारे और विकास के मुद्दे पर पार्टी को आगे ले जाना है। उन्होंने बताया कि हम पंचायत चुनाव में तो नहीं लेकिन लोकसभा चुनाव तक जन-जन तक पहुंचने का पूरा प्रयास करेंगे।
पार्टी के महासचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हम इस पार्टी के माध्यम से दबे कुचले लोगों का उत्थान करेंगे और समाज में सामंजस्य और प्रेम ले आने के लिए हर संभव मदद करेंगे। पार्टी के नवनियुक्त प्रवक्ता अतुल कुमार सिंह ने बताया कि हम 2027 में इलेक्शन लड़ने के लिए भी तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान उपाध्यक्ष नूरुल हसन, कोषाध्यक्ष अनिल राय सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *