पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकासखंड के ग्राम जल्दीपुर में बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरएन तिवारी के निर्देश पर मत्स्य पालकों एवं मछुआ समुदाय के लोगों की बैठक हुई। बैठक में बहुउद्देशीय मत्स्य जीवी सहकारी समिति के गठन करने पर विस्तार से चर्चा करते हुए मत्स्य विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई।
चंद्रजीत निषाद ने कहा कि प्रदेश सरकार मत्स्य पालकों एवं मछुआ समुदाय के लोगों के प्रति फिक्रमंद है। काफी वर्षों बाद बहुउद्देशीय मत्स्यजीवी सहकारी समिति का गठन किया जा रहा है। निषाद समाज लोगों को स्वरोजगार के साथ-साथ मछुआ आवास, केसीसी के साथ ही सरकार द्वारा जारी अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए। इस अवसर पर रंजना, इंदु भारती, मीना, शकुंतला, कृष्ण देव, दया शंकर, रमाशंकर, विकास, रामसूरत आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रभान निषाद व संचालन चंद्रजीत निषाद ने किया।
रिपोर्ट-नरसिंह