पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा की शुरुआत हुई है। पवई से शाहगंज होते हुए प्रयागराज तक रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है। समाजसेवी जयप्रकाश सिंह ने शुक्रवार को बस के चालक, परिचालक को माला, चुनरी पहनाकर, बस को माला फूल से सजाकर इस सेवा का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से इस बस सेवा की मांग थी। अथक प्रयासों के बाद यह सेवा शुरू हो सकी है। यह सेवा क्षेत्र के लोगों की यात्रा को सुगम बनाएगी। नई बस सेवा से पवई, मिल्कीपुर, मित्तुपुर और आसपास के गांव के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। नौकरी पेशा लोग, छात्र, व्यापारी और आम नागरिक अब आसानी से प्रयागराज की यात्रा कर सकेंगे। इस सुविधा से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर दिनेश सिंह, राम अवध, सोनू, आशीष, विजय भान, मालचंद, नसीम, राहुल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-नरसिंह