नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण

शेयर करे

बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी के रूप में पंकज कुमार मौर्य ने बृहस्पतिवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से लागू विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन अध्यापकों के सहयोग से कुशलता पूर्वक किया जाएगा। परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा। विकास खंड में कार्यरत सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सहयोग से बिलरियागंज को निपुण ब्लॉक बनाया जायेगा। इससे पूर्व वे गोरखपुर जिले के खोराबार ब्लॉक में कार्यरत थे। स्वागत करने वालों में धर्मेंद्र मिश्र, आशुतोष मिश्र, अरुण यादव, सत्यवान राय, अमलेश, अभिषेक, प्रवीण मिश्र, संजय कुमार, अजीम, राजेश आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *