न्यू अमन चाइल्ड केयर अस्पताल का हुआ उद्घाटन

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। न्यू अमन चाइल्ड केयर अस्पताल का शुभारंभ बुधवार को एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु व ब्लॉक प्रमुख लालगंज सोनू सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। बच्चों के सभी रोगों का इलाज एनआईसीयू, पीआईसीयू जनरल वार्ड, समेत सारी सुविधाएं इस अस्पताल में मौजूद हैं।
उद्घाटन के बाद एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु ने बताया कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है। अस्पताल से बच्चों को इलाज में दूरदराज न जाकर स्थानीय स्तर पर इलाज मिलने से तमाम समस्याएं दूर होंगी। ब्लॉक प्रमुख सोनू सिंह ने बताया कि अस्पताल खुलने से स्थानीय स्तर पर इलाज तत्काल मिलने से लोगों को सुविधा भी मिलेगी। न्यू अमन चाइल्ड केयर अस्पताल के मुख्य डॉक्टर एससी वर्मा और डॉक्टर जेपी सिंह, डॉ.एसपी यादव ने बताया कि इस अस्पताल में 24 घंटा स्थानीय लोगों को सुविधा मिलती रहेगी। हमारी प्रथम शाखा बिंद्रा बाजार में 2011 से अमन चाइल्ड केयर के नाम से कार्य कर रही है। लगातार सेवा भावना से कार्य करने की वजह से लालगंज समेत दूर-दूर के बच्चों इलाज के लिए बिंद्रा बाजार पहुंचे थे जिसको देखते हुए दूसरी शाखा लालगंज बाजार में खोली गयी। इस मौके पर स्थानीय लोगों समेत क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *