आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में सदन स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का प्रारंभ विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल, उपप्रधानाचार्या मधु पाठक तथा कोआर्डिनेटर सुमन यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम दिन बालक वर्ग में पहला मैच नेप्च्यून हाउस और मार्स हाउस के मध्य, द्वितीय मैच वीनस हाउस और यूरेनस हाउस के मध्य हुआ जिसमें फाइनल मैच में यूरेनस हाउस और नेप्चून हाउस ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। बालिका वर्ग में प्रथम मैच नेप्च्यून हाउस और वीनस हाउस के मध्य तथा द्वितीय मैच यूरेनस तथा मार्स हाउस के मध्य हुआ। बालिका वर्ग में फ़ाइनल मैच में यूरेनस और वीनस हाउस ने फाइनल में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। दूसरे दिन फाइनल मैंच में बालक वर्ग में नेप्चून हाउस ने यूरेनस हाउस को 2 अंक से पराजित करके विजय हासिल किया तथा बालिका वर्ग में यूरेनस हाउस ने वीनस हाउस को 15 अंक से करारी मात देते हुए विजय का परचम लहराया।
विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि कबड्डी का खेल खिलाड़ियों में नेतृत्व क्षमता, एकता और भाईचारे की भावना जागृत करता है। प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने कहा कि यह खेल 20वीं सदी में एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में लोकप्रिय हुआ। कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल ने कहा कि कबड्डी भारतीय खेल संस्कृति का प्रतीक बन गया है। उपप्रधानाचार्या मधु पाठक ने बताया कि कबड्डी खेल न केवल शारीरिक बल्कि सांस रोकने और हरकत से धीरज और बचाव के बारे में भी सीख देने का भी खेल है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार