बहन का हाल जानने पहुंची अधेड़ महिला को भतीजे ने जमकर पीटा

शेयर करे

मनबढ़ युवक ने गली में मौसी के साथ धक्का मुक्की शुरू कर लाठी-डंडों से पीटा

वाराणसी। एक युवक ने अपनी ही मौसी को लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। उसने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पीटने वाले युवक का नाम दीप नारायण प्रजापति (दीपू) है। जिस महिला की पिटाई हो रही है। वह उसकी मौसी है। वह अपनी बीमार बहन को देखने उसके घर पहुंची थी। दरवाजे पर खड़ी होकर बात कर ही रही थी कि इतने में भतीजा घर से बाहर आ गया। उसने गली में मौसी के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी। उसने हाथ में डंडा ले रखा था।

पुलिस ने मामले को लिया संज्ञान

जानकारी के अनुसार, मौसी अभी कुछ समझ पाती इतने में उसने धक्का देखकर जमीन पर गिरा दिया। उसके बाद डंडे से पीटना शुरू कर दिया। महिला उसके आगे हाथ जोड़ती रही। वह दर्द से चिल्ला रही थी लेकिन भतीजे ने उसने एक एक न सुनी। वह बार-बार एक ही बात बोल रहा था कि मार डालेंगे आज। उसने तब तक मारा जब तक की महिला बेसुध नहीं हो गई। महिला जब अधमरी हो गई तो दीप नारायण ने उसे गाली देते ही जमीन पर घसीटना शुरू कर दिया। वह गली से घसीटते हुए घर से कुछ दूर तक ले गया। उसके बाद वहां पर छोड़कर घर वापस लौट आया। घटना के समय गली में सन्नाटा पसरा था। महिला काफी देर तक गली में जमीन पर पड़ी रही। लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं आया। ये पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

गुंडा एक्ट समेत तीन मुकदमे दर्ज

एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के मुताबिक मामले की जांच की गई है। यह वीडियो 1 साल पुराना है। पीटने वाले युवक का नाम दीप नारायण दीपू प्रजापति है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट समेत तीन मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *