फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऊदपुर व चकनूरी सीमा पर लखनऊ बलिया मार्ग किनारे एक नाला है। वर्षा ऋतु में कई गांवों का पानी इसी नाले के सहारे कुंवर नदी को चला जाता है। वर्तमान समय मंे यह नाला जाम है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर से लिखित रूप से की। खण्ड बिकास अधिकारी के आदेश पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रधान सफाईं कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीवी मंगाकर चेम्बर का ढक्कन हटा चेम्बर ही तोड़वा दिए जिसके कारण जहां गन्दगी दुर्गंध उठने लगी तो वहीं सफाईं कार्य नहीं हुआ जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तहसील समाधान दिवस में किया। उन्होंने खण्ड बिकास अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल नाला सफाईं करायी जाय, पर एक सप्ताह बीत जाने के बाद न तो नाले की सफाईं हुई और न ही ढक्कन ही रखा गया। ग्रामीण उमापति, सभाजीत, बहादुर, रमेश मोदनवाल, राज मोदनवाल, हरिश्चन्द्र, इंद्रजीत आदि ने पुनः जिले के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलम्ब नाला सफाईं कराने एवं खुले चेम्बर पर ढक्कन लगाने की मांग की है। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने बताया कि ऊदपुर के ग्रामीणों का नाला सफाईं का प्रार्थना पत्र आया है जिसे ग्राम पंचायत अधिकारी को इस उद्देश्य के साथ रिसीव कराया गया है कि एक सप्ताह में नाला सफाईं कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय