फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी महिला ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पर शिकायत कर आरोप लगाया है कि पड़ोसी पुलिस की मदद से उसके अंबारी बाजार के मकान पर कब्जा कर रहे हैं। महिला द्वारा जनपद के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। सुनवाई न होने पर महिला ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है।
फूलपुर कोतवाली के रसूलपुर जोखू गांव निवासी महिला संगीता पत्नी श्रीप्रकाश ने आरोप लगाया है कि उसके ससुर द्वारा अंबारी बाजार में स्थित मुस्तफाबाद में 30 कड़ी जमीन 1963 में बैनामा लिया था। जिस पर वह मकान बनाकर रह रहे थे। महिला के ससुर ने 2023 में उसके नाम मकान वसीयत कर दिया था। महिला के ससुर की अब मौत हो चुकी है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पट्टीदार बालगोविंद, बालकेश्वर पुत्र जयराम और जयराम पुत्र रामअधार फर्जी दस्तावेज बनाकर अम्बारी मुस्तफाबाद के मकान पर कब्जा कर रहे हैं जो लखनऊ बलिया राजमार्ग रोड की कीमती जमीन है। महिला का आरोप है कि 27 मार्च को उक्त लोग पुलिस के साथ मकान पर आए। मुझे और मेरे पति को कहा कि मकान बनाने से रोका तो जेल भेज देंगे। पुलिस पट्टीदारों के साथ खड़ी होकर मकान पर कब्जा करवा रही है। मना करने पर बालगोविंद और बालकेश्वर द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय