पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना अंतर्गत लंगडपुर गांव निवासिनी पूनम यादव 36 वर्ष पत्नी शिवकुमार यादव प्राथमिक विद्यालय गोसडी पट्टी हाथी राय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत है। वह अपने विद्यालय से बृहस्पतिवार की शाम घर वापस जा रही थी। उसके पड़ोस का रहने वाला ओम प्रकाश यादव पुत्र अंबिका यादव गांव के पास चकरोड पर एकांत पाकर बाजार से खरीद कर ले जा रहे हथौड़े से जान से मारने की नीयत से सर पर वार कर दिया। घायल महिला को बेहोशी की हालत में धक्का देकर पानी से भरे खेत में गिरा दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी और उसे तुरंत पीएचसी मुबारकपुर ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है।
घायल पूनम यादव ने बताया कि बिजली के तार को लेकर थोड़ा बहुत मामला चल रहा था लेकिन इतना गंभीर वार इसने क्यों किया इसकी हमें भी जानकारी नहीं है। इसकी सूचना मुबारकपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ओम प्रकाश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। इस मामले में बनकट चौकी इंचार्ज ने बताया कि अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है, वह घर छोड़कर फरार है।
रिपोर्ट-बबलू राय