पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के धन्नीपुर मिश्राई गांव में पुरानी रंजिश को लेकर रविवार को पड़ोसी ने पति-पत्नी को मारकर घायल कर दिया। घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।
फूलपुर थाना कोतवाली अंतर्गत धन्नीपुर मिश्राई गांव निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा 42 वर्ष पुत्र स्व.लल्लन मिश्रा तथा उनकी पत्नी बबिता मिश्रा घर पर थे। प्रमोद मिश्रा नहाने जा रहे थे पत्नी घर में कुछ काम कर रही थी। रविवार की सुबह उनके पड़ोसी सरिता मिश्रा, सुनील मिश्रा, रामकुमार मिश्र तथा प्रमोद कुमार मिश्रा ने जमीन की पुरानी रंजिश को लेकर अचानक उनके घर में घुसकर टांगी और लाठी डंडे से प्रहार कर दिया जिससे प्रमोद मिश्रा और उनकी पत्नी बबिता मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों ने थाने पर लिखित रूप से तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
रिपोर्ट-बबलू राय