पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत खानपुर भगत पट्टी निवासी सत्यदेव सिंह पुत्र स्व. सदाफल सिंह ने अपने पड़ोसी रामजनम सिंह द्वारा चलाए जा रहे विद्यालय बाबा मुरलीधर जूनियर हाई स्कूल तथा बाबा मुरलीधर प्राइमरी पाठशाला पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाया है। जिसको लेकर लेखपाल और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच पड़ताल करके अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी गई थी लेकिन इस मामले में प्रत्यारोपि ने आरोपी के ऊपर पुनः जिलाधिकारी के पास जाकर निष्पक्ष जांच करा कर उचित कार्यवाही करने की बात कही। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने तीन विभाग के अधिकारियों की एक टीम गठित कर जांच करके आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया जिसके तहत एसडीएम सगड़ी नरेंद्र गंगवार तथा परियोजना अधिकारी ऋचा एवं जेई मनोज सिंह सोमवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किये। आरोपी प्रत्यारोपी से इस सिलसिले में वार्ता की।
एसडीएम सगड़ी ने प्रत्यारोपि सत्यदेव सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रबंधक द्वारा विद्यालय की मान्यता जमीन का फर्जी पेपर लगाकर लिया गया और बाद में उस पर 2004 से 2009 तक विधायक और सांसद निधि का रुपया (18,50000) लेकर निजी काम में खर्च किया गया जो की सरकारी धन का दुरुपयोग है। इस मामले पर आरोपी राम जन्म सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे ऊपर लगाए गए सारे इल्जाम बेबुनियाद हैं। इन लोगों द्वारा मेरे भाई की हत्या 2020 में की गई थी। उसमें इन लोगों को सजा होने वाली है। इसलिए मेरे ऊपर इस तरह के आरोप लगाकर सुलह समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2001 में जमीन को किरायानामा पर लेकर मान्यता ली गई थी और फिर 2009 में पूरी जमीन संस्था के नाम से रजिस्ट्री कराई गई और सांसद तथा विधायक निधि का पैसा लिया गया जिससे विद्यालय की बिल्डिंग बनी है। विद्यालय की बिल्डिंग में लगभग 50 से 60 लाख रुपए लगे हैं। अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों से आरोप प्रत्यारोप से जुड़े हुए सारे कागजात लिए गए।
इस संबंध में एसडीम सगड़ी ने बताया कि मौके पर दोनों पक्षों से वार्ता की गई, मौके को देखा गया। अभिलेखों की गहनता से जांच पडताल करने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-बबलू राय