अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत से पूर्व बसपा चेयरमैन प्रत्याशी रहे नेहाल मेंहदी ने बुधवार को लखनऊ समाजवादी कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस दौरान उन्होंने पार्टी को यह भरोसा दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के दिशा निर्देशों के तहत कार्य किया जाएगा और पार्टी को मजबूत करने के लिए वह हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे।
नेहाल मेहंदी काफी समय से जीयनपुर नगर पंचायत में समाजसेवी के तौर पर कार्य करते रहे हैं। लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हमेशा एक जुझारू और सक्रिय जन प्रतिनिधि की तरह लड़ते रहे हैं। बीते नगर पंचायत चुनाव में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले नगर पंचायत जीयनपुर से अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल नहीं हो सकी। लेकिन उन्होंने चुनाव को मजबूती से लड़ा था। फिर भी वह जनता के बीच हमेशा सक्रिय रहे। समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद नेहाल मेहंदी ने बताया कि पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ आम जन की समस्याओं को मुखरता से उठाता रहूंगा।
रिपोर्ट-फहद खान