लापरवाही एवं कार्यो में शिथिलता किसी भी कीमत पर क्षम्य नहीं-मुख्यमंत्री

शेयर करे

सृष्टिमीडिया आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद के विकास के लिए जनपद के बाहर रहने वाले बड़े पदों के अधिकारी एवं व्यापारियों से संपर्क किया जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश करने वाले व्यक्तियों को अच्छे संसाधन एवं आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को निवेश करने एवं रोजगार सृजन करने के लिए जनपदीय अधिकारी हर प्रकार की सुविधाएं, सुरक्षा एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएं।
मुख्यमंत्री ने जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के लिए अवमुक्त की गई धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। लापरवाही एवं कार्यांे में शिथिलता किसी भी कीमत पर क्षम्य नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभार्थियों का चयन पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को ही योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। मा0 मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चयनित लाभार्थियों के खाते में धनराशि समय से पहुंच जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि समय से धनराशि नहीं पहुंचती है तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने जनपद में बाढ़ एवं सूखे की समीक्षा करते हुए कहा कि बाढ़ एवं सूखे से प्रभावित किसानों को शासन द्वारा अनुमन्य धनराशि समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बाढ़ एवं सूखे से किसी भी प्रकार की जनहानि, धनहानि एवं पशु हानि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति में प्रभावित व्यक्तियों को शासन द्वारा निर्धारित सहायता समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के पशुओं का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

इनसेट-
पुलिस प्रशासन लगातार करे क्षेत्रों में भ्रमण

आजमगढ़। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी पर्व, त्यौहार को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पर्व के अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी लगातार अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर त्वरित गति से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जनपद में जनता के बीच में शांति, सौहार्द एवं भाईचारे की भावना बनी रहे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि यातायात की व्यवस्था को सुदृढ़ करें। उन्होंने कहा कि यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए सड़कों के किनारे से अवैध अतिक्रमण को हटा दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि त्योहारों के सीजन में जाम जैसी स्थिति न उत्पन्न हो।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *