मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय जनता पार्टी की गांव चलो अभियान कार्यक्रम के तहत एक बैठक गुजरपार मण्डल अध्यक्ष रामनरेश चौहान की अध्यक्षता में जनता इण्टर कालेज बिन्दमठियां में हुई जिसमें मुख्य अतिथि पवन सिंह जिला महामंत्री मौजूद थे।
पवन सिंह ने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो बूथ अध्यक्ष से प्रदेश अध्यक्ष तक बन सकती है। कार्यकर्ता में जोश भरते हुए श्री सिंह ने कहा कि आप लोगों को ग्राम पंचायतों, बूथ समितियों, सदस्यता एप्स से सभी को जोड़ने की आवश्यकता है। अगर जुड़ा है तो ठीक नहीं जोड़ा है तो जोड़ने की जरुरत है। इसके साथ ही सभी लोगों को नमो एप्स से जोड़ने की जरुरत है। बीजेपी ही सबसे बड़ी पार्टी है। महिला स्वयंसहायता समूह आदि समूहों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। इस अवसर पर विभा वरनवाल जिला मंत्री, श्याम सुंदर चौहान, मण्डल उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, गणेश साहनी, आलोक श्रीवास्तव, महमूद रजा, हिमांशु, आशीष प्रजाप्रति, आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव