आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समेदा में श्री दुर्गा जी मानव सेवा समाज ट्रस्ट द्वारा आयोजित शतचण्डी महायज्ञ एवं संत प्रवचन चौथे दिन भी जारी रहा। कथा में पहंुचे बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह का आयोजक त्रियुगी नारायण सिंह, पूर्व सांसद कनकलता सिंह, पूर्व आईपीएस नरेंद्र बहादुर सिंह, अशोक सिंह आदि द्वारा अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।
सम्मान से अभिभूत राज्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यहां की धरती पर आकर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। ऐसे ही व्यास पीठ के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आता है और कुरीतियां समाप्त होती हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम का जीवन अनुकरणीय है, प्रभु श्रीराम को धारण करने मात्र से ही बहुत सारे रिश्ते खिल उठेंगे। इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने गांवों में विकास कार्य कराए जाने का वादा भी किया।
कथा वाचक महंत गिरी ने प्रभु राम के चरित्र समेत चारों भाइयों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि पुरुषोत्तम श्रीराम चाहते तो बैकुंठ धाम से ही सारे दानवों का सर्वनाश कर सकते थे। लेकिन समाज को समझाना था कि मानुष तन पाकर इस लोक में विचलित हो रहे हैं। उन सभी को एक संदेश देना था। प्रभु श्रीराम समाज के बीच में आकर एक पिता के प्रति पुत्र का, भाई के प्रति भाई का, पुत्र के प्रति माता-पिता का संदेश देना था कि कैसे एकत्रित होकर समाज के प्रति प्रेम रखना चाहिए। चारों भाइयों का अलग-अलग रूप में अलग-अलग संदेश था।
इस अवसर पर तुषार सिंह, प्रशांत सिंह, प्रकाश यादव, विजय बहादुर सिंह, स्वतंत्र सिंह मुन्ना, किशन सिंह, आलोक, रामचरण गौतम, सुधीर सिंह, लकी सिंह, रिंकू सिंह, अनिकेत परिहार, कुणाल सिंह, डा. ऋत्विक परिहार, घरभरन चौहान, अजय गोंड़ आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार