आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सर्वाेदय पब्लिक स्कूल घोरठ में 99 यूपी बटालियन एनसीसी के चल रहे वार्षिक शिविर में रविवार को वाराणसी बी ग्रुप के प्रभारी कमान्डर व ट्रेनिंग आफिसर कर्नल अमित बनर्जी ने कैम्प पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। कैम्प कमाण्डेन्ट एवं कैडेटों से वार्ता करने के साथ ही शिविर के कोत, मेस, लाइन एरिया, राशन स्टोर, एमआई रूम, लिविंग एरिया आदि का निरीक्षण किया।
शिविर के मध्य आयोजित सत्र 2023-24 के बी पाठ्यक्रम के प्रमाणपत्र वितरण समारोह में कैडेटों को मुख्य अतिथि के रूप में प्रमाणपत्र वितरित करने के पश्चात कर्नल बनर्जी ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि ’राष्ट्र के प्रहरी के रूप में यह प्रमाणपत्र आप सभी के सफ़लता की पहली मंजिल है, एनसीसी प्रशिक्षण की सीख को अपने जीवन में उतार कर राष्ट्र और समाज के लिए स्वयं को समर्पित कर देना ही इसका वास्तविक उद्देश्य है। एनसीसी संगठन सही मायनों में भारत राष्ट्र की दूसरी रक्षा पंक्ति के नाम को साकार करती है जो केवल योग्य ऑफिसर या योग्य सैनिक ही नहीं अपितु योग्य व श्रेष्ठ नागरिकों का भी निर्माण करती है। इस अवसर पर विभिन्न कालेजों के शिविर से सम्बद्ध सहयुक्त एनसीसी अधिकारी, सूबेदार मेजर, पीआई स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार