आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में स्थित 99 यूपी बटालियन एनसीसी विगत कई वर्षों से आजमगढ़, अम्बेडकर नगर के विभिन्न इंटर व डिग्री कालेज को संबद्धता प्रदान कर अनुमन्य सीटों के सापेक्ष युवा छात्र छात्राओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम द्वारा एकता, अनुशासन, सच्चरित्रता, नेतृत्व, उच्च नागरिकता के गुणों का विकास कर सैन्य भर्ती एवं अन्य सेवाओं के उच्च प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार कर रही है।
वाराणसी बी ग्रुप मुख्यालय से सम्बद्ध बटालियनों के अप्रशिक्षित केअर टेकर ऑफिसर को प्रशिक्षण की जिम्मेदारी 99 यूपी बटालियन एनसीसी को प्रदान की गई थी जिसके अंतर्गत 18 नवम्बर से 30 नवम्बर तक बटालियन द्वारा ऑनलाइन सीटीओ ओरिएंटेशन प्रोग्राम सफलतापूर्वक संचालित किया गया जिसका नोडल, कमान अधिकारी द्वारा डीएवी कालेज के एएनओ ले. डॉ.पंकज सिंह को बनाया गया था।
18 नवम्बर को कमान अधिकारी के ओपेनिंग एड्रेस के साथ शुरू हुए इस कोर्स के दौरान प्रतिभागियों को एएनओ, सीटीओ की ड्यूटी, आपदा प्रबंधन, हैल्थ एवं हाईजीन, राष्ट्रीय एकता, व्यक्तित्व विकास, पॉइंट 22 राइफल, सेना के बैज एवं रैंक, एनसीसी डॉक्यूमेंटेशन, एसएनसी सीओ, वेपन ट्रेनिंग एवं अन्य उपयोगी पहलुओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण बटालियन के सहयुक्त एनसीसी अधिकारियों कैप्टन डॉ. इंद्रजीत, ले. डॉ.पंकज सिंह, ले.मनोज सक्सेना, ले.डॉ.नफ़ीस अहमद, ले. चन्दन एवं जेसीओ वरिन्दर सिंह, विशाल थापा आदि द्वारा दिया गया।
शनिवार को अपने क्लोजिंग एड्रेस में कमान अधिकारी ले.कर्नल विवेक ने कहा कि एनसीसी वर्तमान दौर में विकासशील से विकसित भारत की यात्रा का सबसे मजबूत अस्त्र साबित हो सकता है क्योंकि दुनिया में भारत की पहचान एक युवा देश के रूप में है। उन्होंने ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम की सफलता के लिए तकनीकी सहायक अविनाश कुमार और सत्यप्रकाश त्रिपाठी के प्रति भी आभार व्यक्त किया। सूबेदार मेजर रामस्वरूप चौहान ने भी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार