बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गांधी शताब्दी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा और उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा के प्रांगण में 10 दिवसीय 99यूपी बीएन एनसीसी कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के कमाण्ड अधिकारी कर्नल विवेक कुमार चुण्डावत के नेतृत्व में 10 दिवसीय कैंप का विधिवत समापन हुआ।
शिविर में कई जिलों के कैडेटों ने हिस्सा लिया। आजमगढ़ वाराणसी मऊ जौनपुर मिर्जापुर अंबेडकर नगर के कैडेट ने कार्यक्रम में विधिवत प्रशिक्षण और अनुशासन का परिचय दिया। एनसीसी कैंप के माध्यम से सामाजिक सरोकार को बढ़ावा देने का काम किया। सूबेदार मेजर रामस्वरूप चौहान ने बताया कि एनसीसी कैडेट द्वारा पौध रोपण स्वच्छता अभियान परेड सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुशासन के साथ-साथ अनेक सामाजिक सरोकार किए गए। कैंप के असिस्टेंट डॉ.पंकज सिंह ने कैंप में हिस्सा लेने वाले सभी कैडेट को सम्मानित किया। वहीं गांधी शताब्दी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा के एनसीसी प्रभारी डॉ धीरेंद्र कुमार गुप्ता एवं उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज के एनसीसी प्रभारी कौशलेंद्र रघुवंशी द्वारा कैंप में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रबंधक डॉ.नितिन सिंह, डॉ.दिनेश कुमार सिंह, डॉ.रणधीर सिंह, डॉ.स्वास्तिक सिंह, दिनेश सिंह, उदय राज यादव, पंकज कुमार सिंह, मनोज सक्सेना, चंदन कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह