लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पीजी कालेज लालगंज मे राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तीसरे दिन योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक नीलम यादव ने करो योग, रहो निरोग के साथ सभी को योग करवाया। इस दौरान समस्त स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय के प्रांगण में योग किया।
तत्पश्चात राज्यपाल के आदेशानुसार पढ़े महाविद्यालय बढे महाविद्यालय, दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत प्रतिज्ञा कार्यक्रम में शपथ ग्रहण किया गया। शिविर के दूसरे प्रहर मंे कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विपिन सिंह ने स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि असफलता ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने सभी को अनुशासित जीवन व्यतीत करने का आह्वान किया। डॉ.प्रियंक जायसवाल ने स्वच्छता एवं सेवाभाव के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.नीरज कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ.अतुल यादव, प्रतिमा दुबे, संतोष यादव, दिलीप कुमार, अशोक सिंह, पखंडू प्रजापति, फेकू यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद