एनसीसी कैडेटों ने की तमसा नदी के घाटों की सफाई

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। यूपी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी, द्वारा पुनीत सागर अभियान को सफल बनाने हेतु बटालियन के गर्ल्स कैडेट लगातार बृहत कार्यक्रम कर रहे हैं एवं इसमें बड़ी संख्या में बालिका कैडेट प्रतिभाग कर रही हैं।
शुक्रवार को एनसीसी के बालिका कैडेटों ने बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल डी भारद्वाज के निर्देशन एवं सुबेदार एसएस सिहं व सुबेदार रोहतास के नेतृत्व में शहर स्थित विभिन्न मार्गों से होते हुए कैडटो ने पम्पलेट वितरण करते हुए नदियों के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए नदियों की साफ साफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया गया। ग्रामीणों ने उत्साहवर्धन करते हुए नदियों की विशेष स्वच्छता तथा साफ सफाई करने में अपना योगदान प्रदान किया जिसमें प्रमुख रूप से सिलनी गाँव के सभ्रान्त ग्राम वासियों का सहयोग सराहनीय रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत 30 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, कार्यालय स्थित राजकीय पॉलटेक्कि कॉलेज कैम्पस से प्रारम्भ होकर सिलनी नदी पर जाकर एनीसीसी के कैडटो ने तमसा तथा सिलनी नदी में कचरो तथा उसमें पॉलिथीन आदि निकाल कर इकट्ठा किया गया जिसको कचरे से समान बनाने वाले संस्था को वही पर प्रदान कर दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नदियों की साफ-सफाई के साथ स्वास्थ्य की साफ-सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता लाना भी है। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स के अलावा अनिता यादव, सुमन गौतम एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *