बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पालिका परिषद के राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में रविवार को नवरात्र के पावन पर्व पर नव चण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया। दो सौ एक्कयावन कन्याओं के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा राधा कृष्ण मंदिर से निकलकर घण्टा घड़ियाल, शंख की ध्वनि से गुंजायमान करते हुए और जयकारा लगाते हुए बघैला, नया चौक, पुराना चौक, खास बाजार, कासिमगंज, सहाबुद्दीपुर शिव मंदिर से होते हुए राधा कृष्ण मंदिर परिसर में पहुंच कर यज्ञ स्थल की परिक्रमा करके समाप्त हुई। जयकारों की ध्वनि से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। आयोजन समिति के सदस्य चंदन उर्फ बबलू, धर्मेंद्र, प्रदीप ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष श्री नवचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका बिलरियागंज व आस-पास के लोगों के सहयोग से महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर क्षेत्र और बाजार वासियों के साथ कस्बे की महिलाएं और कन्याओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं कमेटी के आयोजक ने बताया कि आगामी छः अप्रैल को कन्या पूजन किया जाएगा व सात अप्रैल को पूर्णाहुति तथा विशाल भण्डारा नौ अप्रैल को होगा। यज्ञ स्थल पर रविवार शाम 7 बजे से प्रत्येक दिन श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है जिसमें कथावाचक पंडित हरिमोहन व्यास कथा वाचन करेंगे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र