आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के तत्वाधान में धरना-प्रदर्शन किया गया। अध्यक्षता रामनयन ने किया। कार्यक्रम में आदिवासियों के ऊपर मणिपुर में हुई घटना के विरोध में भी प्रदर्शन किया गया। साथ ही तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया।
रामदवर ने कहा कि देश में विदेशी आक्रमणकारियों ने आदिवासियों की जल-जंगल जमीन और उनकी संस्कृति को असुरक्षित करके उनके अधिकारों को खत्म किया जा रहा है जिसका विरोध सभी को करना चाहिए ताकि मूलनिवासी बहुजन समाज में अधिकार और सम्मान हम सभी प्राप्त करें। लालबहादुर त्यागी ने कहा कि महिलाओं के ऊपर मणिपुर में जो अमानवीय कृत्य किया गया उससे पूरा देश शर्मशार हुआ है। मगर मोदी की सरकार किसी प्रकार की कवायद नहीं की जिससे सिद्ध हो गया कि ये सरकार सभी लोगो के हक अधिकार छीनना चाहती है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार