जनपद में प्रथम आगमन पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष का हुआ स्वागत

शेयर करे

लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुने जाने के उपरांत उमाशंकर सिंह के वेदपाल सिंह व मंजूलता राय के साथ आजमगढ़ जिले में प्रथम आगमन पर देवगांव में बुधवार की रात उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लालगंज के तत्वाधान में बुढऊ बाबा मन्दिर पर अध्यापकों द्वारा माल्यार्पण व बुके देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
विदित हो कि केरल के कोच्चि में विगत 2 दिसम्बर को आयोजित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्वाचन में तहसील बूढ़नपुर के अमारी गांव निवासी उमाशंकर सिंह को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुना गया है। उमाशंकर सिंह कन्या कम्पोजिट विद्यालय रानी की सराय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जो पद प्राप्त हुआ है वह उसका सम्मान करते हुए कार्य करेंगे तथा शिक्षकों की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस अवसर पर ब्लाक मंत्री भूपनरायन सिंह, ब्लाक कोषाध्यक्ष राजबहादुर विश्वकर्मा, विनय राय, श्याम कन्हैया, रामजनम यादव, समरजीत विश्वकर्मा, नन्दलाल, कलीम शेख, विष्णु शंकर दूबे, तेजबहादुर यादव, धर्मेन्दु तिवारी, सुरेन्द्रनाथ सिंह, प्रवेश विश्वकर्मा, सुनीलराय, धर्मराज, अफरोज अहमद, कृपाशंकर यादव, महेंद्र प्रताप यादव, सुरेन्द्र प्रजापति, धीरेन्द्र यादव, उदय प्रकाश राव, सन्तोष कुमार, कालिन्दी सिंह आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *