अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के भगवानपुर मदियापार स्थित भारत पेट्रोलियम द्वारा नेशनल आरएके फ्यूल स्टेशन का शुभारंभ डारया शिपिंग कंपनी के मालिक व उद्योगपति रजनीश कुमार व फूलचंद यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। ग्रामीण क्षेत्र में इस पेट्रोल पंप के खुल जाने से किसानों में भी खुशी है।
संचालक/मालिक कमलेश राजभर फौजी ने बताया कि मेरे नाम से भारत पेट्रोलियम द्वारा यह पेट्रोल पंप आवंटित किया गया है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब ज्यादा सहूलियत मिलेगी। यहां तीन-तीन किलोमीटर दायरे में पेट्रोल पंप दूर है। हमारी कोशिश होगी की शुद्धता के पैमाने पर सबसे आगे रहें। इस मौके पर राहुल यादव, ब्लाक प्रमुख संतोष यादव, डॉ.राजेंद्र सिंह, संजय यादव, जाफर अहमद, शमशाद, प्रधान सत्येंद्र सिंह सोनू, आशीष यादव, डाल्टन, शिव आसरे, राधेश्याम यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद