कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सीएससी ई गवर्ननेंस के तत्वाधान में आयोजित पीआरडीए का प्रशिक्षण हर्ष बर्धन सिंह के द्वारा बिलरियागंज में सी एस सी संचालको को दिया गया जिसमे जिले के 90 से अधिक संचालक सम्मिलित हुए।
जिला प्रबंधक बृजेश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पेंशन योजना सभी गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए बुढ़ापे का सहारा है इसलिए सभी लोगों को जो सरकारी नौकरी मे नहीं है, उन्हें इसका पंजीकरण कराना चाहिए जिससे बुढ़ापे मे उनका जेब खर्च चलता रहे, श्री सिँह ने यह भी बताया कि आज के प्रशिक्षण मे एनपीएस के अलावा बैंकिंग, बीमा, बिजली बिल, टेली लॉ, रेलवे, बस, लोन, बजाज क्रेडिट कार्ड/एफ डी, किसान रजिस्ट्री, सिबिल आदि के बारे मे राज्य स्तर से प्रशिक्षक के रूप मे आये विकास कुमार के द्वारा सभी सीएससी संचालकों को प्रशिक्षित किया, कार्यशाला मे सीएससी के जिला प्रबंधक बृजेश सिंह व जितेन्द्र, सभी चैनल पार्टनर एक्सिस बैँक से विपिन पान्डेय, इँडिया फस्ट लाइफ इन्स्योरेँश से राहुल सिँह ,बजाज एलियाँश से शुभम सिँह, आधार फाइनेंस से आकाश पान्डेय तथा सैकड़ों की सँख्या मे लोगों ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट-विजय कुमार