निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने बांटा कम्बल

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र स्थित एक मैरिज हॉल में प्रभु श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रशांत कुमार सिंह आर्किटेक्ट, राष्ट्रीय महासचिव निषाद पार्टी द्वारा गरीबों असहायों को कंबल वितरण कर उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य किया गया।
भीषण ठंड और गलन के बीच पहुंचे लोगों ने कंबल पाकर प्रशांत कुमार सिंह को बधाई दी। प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि आज का यह कंबल वितरण कार्यक्रम जो प्रभु राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसका लगभग 500 वर्षों से लोगों को इंतजार था इसी के तहत अपने विधानसभा में गरीबों को कंबल का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा जैसे त्रेता युग में राम की सेना ने लंका पर विजय प्राप्त की थी इसी प्रकार आज राम के कैबिनेट में निषाद राज के रूप में पार्टी का विशेष योगदान रहा है और प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा संतोष यादव, नवीन सिंह, नीरज तिवारी, विनोद राजभर, रमेश सिंह रामु, विवेक सिंह, अंकुर सिंह, दिनेश मद्धेशिया, हरिश्चंद्र यादव, अंगद निषाद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *