ग्रामीणों की तत्परता से बची राष्ट्रीय पक्षी की जान

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में डायल 1962 एम्बुलेंस पशु, पक्षी और जानवरों के इलाज के लिए मोबाइल वाहन के रूप में संचालित होती है। उस पर बुधवार को कोईलसा ब्लॉक के मठ गोविंद गांव निवासी सुनील कुमार द्वारा सूचना मिली कि गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर बिजली करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही डायल 1962 एम्बुलेंस के डा.पंकज चौहान मोबाइल बैन के साथ मौके पर पहुंच गये। गंभीर रूप से घायल मोर का इलाज किया। इलाज होने के थोड़ी देर बाद ही मोर चलने-फिरने लगा। मौके पर पहुंची ग्राम प्रधान सरिता यादव ने डा. पंकज चौहान का धन्यवाद किया। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। डा.पंकज चौहान के लिए यह कोई पहला मामला नहीं है। सूचना मिलते ही यह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर इस तरह के घटनाग्रस्त पशु, पक्षियों और जानवरों का तत्परता के साथ इलाज करते हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही डायल 1962 एम्बुलेंस बहुत कारगर साबित हो रही है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *