आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर के प्रबुद्ध जनों द्वारा कुंवर सिंह उद्यान में कथावाचक गोविंद शास्त्री के असामयिक निधन पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित लोगों ने दो मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
संत सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र तिवारी कुन्दन ने कहा कि श्रीराम कथा के क्षेत्र में शास्त्री जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, उनके निधन से एक अपूरणीय क्षति हुई है। पूर्व मंत्री यशवंत सिंह के प्रतिनिधि अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि शास्त्री जी राष्ट्रीय स्तर के कथावाचक थे, निकट भविष्य में उनकी भरपाई सम्भव नहीं है। साहित्यकार, पत्रकार संजय कुमार पांडेय सरस ने कहा कि शास्त्री जी के अंदर मंच को बांधने की अद्भुत कला थी, हम उन्हें शत शत नमन करते हैं।
इस अवसर पर ईश्वर शरण मिश्र, महंत संजय दास, कृष्णा नंद पांडेय, प्रदीप सिंह, सतीश पांडेय, मनोज पांडेय, छोटू, विपुल पांडेय, मोनू यादव, गोलू यादव, शुभम यादव, मोनू यादव, सतीश आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार