रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुरुष जूनियर वर्ग में दक्षिण कोरिया में आयोजित बाडीबिल्डंग चैंपियनशिप में नरेंद्र ने गोल्ड मेडल जीत कर भारत के साथ ही क्षेत्र का भी मान बढाया है। नरेंद्र की सफलता से पैतृक गांव में खुशी की लहर है।
रानीकीसराय थाना क्षेत्र के कोईलाड़ी गांव निवासी नरेंद्र यादव के पिता चंद्रपति यादव बडे़ पुत्र के साथ घर पर ही खेतीबाड़ी करते हैं। नरेंद्र दो भाइयों में छोटा है। नरेंद्र दिल्ली मंे रहकर तैयारी करता है। बाडीबिल्डंग का शुरु से ही नरेंद्र का शौक रहा है। सपना था चैंपियनशिप बने जो पूरा किया। दक्षिण कोरिया में आयोजित जूनियर इंटरनेशनल बाडीबिल्डंग प्रतियोगिता मंे नरेन्द्र ने भी भाग लिया और गोल्ड मेडल जीता। नरेंद्र इससे पहले स्टेट और एशिया चैंपियन खेल में भी गोल्ड जीत चुका है। संवाददाता से बातचीत मे नरेंद्र ने कहा कि गोल्ड मेडल मेरा सपना था वह पूरा हुआ और गांव की पैतृक भूमि से ही मैने तैयारी शुरु की है। देश के लिए मेडल लाना सपना पूरा होने से कम नहीं है। नरेंद्र की सफलता से गांव मे खुशी का माहौल है। माता पिता भी बेटे की सफलता से आह्लादित हैं।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा