आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्री सांगवेद महाविद्यालय हनुमानगढ़ी का वार्षिक अधिवेशन शहर स्थित एक होटल में रविवार को निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार पांडेय की देखरेख में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता नरेंद्र लाल श्रीवास्तव ने किया।
वार्षिक अधिवेशन में श्री सांगवेद महाविद्यालय हनुमानगढ़ी के प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार पांडेय के देखरेख में चुनाव कराया गया।
निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि अध्यक्ष पद पर नरेंद्र लाल, उपाध्यक्ष पद पर डॉ भगत सिंह, व्यवस्थापक प्रबंधक के पद पर सुरभि सहाय, सहायक व्यवस्थापक पद के पर पदमनाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, आय-व्यय निरीक्षक पद पर जगदंबा प्रसाद पांडेय, कोषाध्यक्ष पद पर आनंद कुमार, सदस्य के पद पर सीताराम दुबे, डॉ शशि भूषण श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत तिवारी, डॉ राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार, आशीष कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। इनके अतिरिक्त अन्य कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। इस प्रकार सभी पदाधिकारी व सदस्यगण वैध घोषित किए गये।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार