आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दि आर्य विद्या सभा आजमगढ़ पंजीकृत सोसाइटी द्वारा संचालित डीएवी इण्टर कालेज की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को रूपाली डेवलपर्स रैदोपुर कालीचौरा में सम्पन्न हुआ। नामांकन पत्रों का दाखिला, जांच व वापसी का कार्य संस्था द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार उपाध्याय एडवोकेट द्वारा पूर्ण किया गया। तत्पश्चात निर्वाचन की कार्यवाही प्रारंभ हुई। निवार्चन अधिकारी ने परिणाम की घोषणा की जिसमें प्रबन्ध समिति के लिए उपाध्यक्ष पद हेतु अशोक कुमार अग्रवाल, प्रबन्धक पद हेतु नरेन्द्र लाल, उप प्रबंधक पद हेतु राय अनूप कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु नवीन चन्द्र अष्ठाना को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। डीएवी इण्टर कालेज की प्रबंध समिति में कैलाश नाथ लाल श्रीवास्तव एडवोकेट पदेन अध्यक्ष एवं नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट पदेन मंत्री हैं। उक्त आशय की जानकारी दि आर्य विद्या सभा आजमगढ़ के मंत्री नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने दी।
रिपोर्ट-सुबास लाल श्रीवास्तव