लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भीषण सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए लालगंज प्रधान संघ के अध्यक्ष व नंदापुर ग्राम प्रधान आनंद यादव ने देवगांव बाजार में 8 स्थान पर अलाव के लिए लकड़ी गिरवा कर लोगों को राहत दिलाने का प्रयास किया। इस अवसर पर मुख्य मार्ग पर आर्य समाज मंदिर के पास, अंबेडकर मैदान के सामने, मेहनाजपुर रोड पर अनवर अंसारी के दरवाजे पर, देवगांव तिराहे पर, काली मंदिर के सामने, सहिमल पोखरा के पास, मास्टर अलीम की दुकान के पास तथा ट्रांसफार्मर के पास लकड़ी गिरवा कर अलाव जलवाया। उन्होंने कहा कि इस शीत लहर में जनता को राहत देने के लिए व अलाव जलवाए जाने के लिए लकड़ी गिरवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए ही प्रधान बने हैं। जनसेवा की सेवा करना उनका कर्तव्य है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद