प्रभात मिश्रा हत्याकांड में आया तीसरे का नाम, गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महराजगंज थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर में हुए प्रभात मिश्रा हत्याकांड में अब तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है। मृतक के पिता सतीश चंद्र मिश्रा ने जिन दो लोगों को नामजद किया था उनकी नामजदगी विवेचना में गलत निकली और तीसरे आरोपित नाम सामने आ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के साथ घटना में प्रयुक्त ईंट भी बरामद करने का दावा किया है।
नरोत्तमपुर के सतीशचंद्र मिश्रा ने पांच अगस्त को अपने पुत्र प्रभात मिश्रा के गायब होने की तहरीर देकर बताया था कि वह अपने घर से नए घर पर गया था, लेकिन वापस नहीं आया। दूसरे ही दिन प्रभात मिश्रा का शव उसके अहाते से बरामद हुआ था। सतीश ने गांव के ही कृष्णमणि मिश्रा व कृष्णचंद्र मिश्रा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा को विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपित की जगह घटना में रामचंद्र मिश्रा का हाथ है और नामजद आरोपितों कृष्णमणि मिश्रा व कृष्णचंद्र मिश्रा की नामजदगी गलत है। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा व एसएसआइ दलप्रताप सिंह टीम के साथ नया चौक कस्बा महराजगंज में मौजूद थे। उसी दौरान सूचना मिली कि नरोत्तमपुर में हुई हत्या से संबंधित आरोपित अपने घर के पास खड़ंजे पर खड़ा है। इस सूचना पर टीम ने रामचंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर व उसकी निशादेही पर घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त ईंट व खून लगा टी-शर्ट बरामद किया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि प्रापर्टी के विवाद को लेकर उसने अपने भतीजे प्रभात मिश्रा की हत्या की थी।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *